त्रिकोणमितिय अनुपात का मान कैसे निकालें ?

त्रिकोणमितिय अनुपात का मान कैसे निकालें

त्रिकोणमितिय अनुपात का मान कैसे निकालें

नमस्ते , दोस्तों आज मैं आपको बताने वाली हूँ कि त्रिकोणमितिय अनुपात में 0°,30°,45°,60°,90° का मान आसानी से कैसे निकाल सकते हैं

बहुत से students को mathematics के formulas & value याद रखने में बड़ी कठिनाई होती हैं।

या हमे सही समय पर किसी का मान याद नहीं रहता।

इसलिए आज मैं आपको यह तरीका बताने वाली हूँ जिससे आप 0°,30°,45°,60°,90° का मान आसानी से निकाल सकते है।

तो चलिए शुरुआत करते हैं।

सबसे पहले आप त्रिकोणमितिय अनुपात को 0°,30°,45°,60°,90° मे लिख ले।

फिर 0 से 90 तक उनके नीचे 0, 1, 2, 3 व 4 लिखे।

अब इन संख्याओं को 4 से भाग देवें।

उसके बाद सभी मानो मे √ (वर्ग) लगा दे।

अब हम sinθ का मान ज्ञात कर सकते हैं।

जैसे √(0/4) = ∞ ,

√(1/ 4)= 1 / 2,

√(2 / 4)=1/√ 2,

√(3 / 4) = √3 / 2,

√(4 / 4) = 1

अब sin के मान को उल्टा लिखे तो cosθ का मान ज्ञात हो जायेगा और tan θ का मान sin θ /cos θ रखने से प्राप्त हो जाता हैं

तथा cot θ= cos θ/ sin θ, व sec θ , cosec θ का मान 1/ cos θ, 1/sin θ रखने से प्राप्त हो जाता है।

त्रिकोणमिति अनुपात का मान कैसे निकालें

इस तरह से आप त्रिकोणमितिय अनुपात की 0°,30°,45°,60°,90° मे मान ज्ञात कर सकते है।

और पढ़े –

गोला और वृत्त में अन्तर

गोला से सम्बंधित सूत्र

माध्यिका (Median) किसे कहते हैं ?

लघु विधि

दोलन चुम्बकत्वमापी (Vibration Magnetometer)

चुम्बकीय प्रवृत्ति (Magnetic susceptibility)

क्वाण्टम संख्याएँ

कक्षा और कक्षक में अंंतर

जीवों का वैज्ञानिक नाम

समान्तर माध्य

बहुलक किसे कहते हैं ?

सांख्यिकीय माध्य

वर्ग समीकरण का सूत्र

माध्यिका (Median) किसे कहते हैं ?

लघु विधि

दोलन चुम्बकत्वमापी (Vibration Magnetometer)

चुम्बकीय प्रवृत्ति (Magnetic susceptibility)

क्वाण्टम संख्याएँ

कक्षा और कक्षक में अंंतर

जीवों का वैज्ञानिक नाम

समान्तर माध्य

बहुलक किसे कहते हैं ?

सांख्यिकीय माध्य

वर्ग समीकरण का सूत्र

त्रिकोणमितिय अनुपात का मान कैसे निकालें ?

educationallof
Author: educationallof

error: Content is protected !!