Filaria caused by
Table of Contents
Filaria caused by
Perhaps you have seen someone whose one or both legs are much thicker than normal?
Have you wondered why his legs are so thick?
This happens due to filariasis, an infectious disease caused by worms.
The infection of this disease is caused by the bite of Culex mosquito.
The worms of this disease (Vaucheria bancroptae) cause the disease in both living and dead states.
When alive, these worms enter the lymph vessels and glands and secrete harmful metabolic substances,
due to which the cells of the lymph vessels divide and close their cavities, causing itching.
Gradually the feet become thick and this is called elephant foot disease.
Symptoms of Filaria –
1. The patient has fever and itching.
2. Liver, spleen, scrotum, legs etc. swell and form tumors.
3. The foot swells and becomes thicker than normal, hence it is also called elephantiasis (elephant foot) or elephant foot.
Prevention from Filaria –
To avoid filariasis, following measures should be taken –
1. Mosquito nets should be used to avoid mosquitoes.
2. Mosquito eggs, larvae and mosquitoes should be destroyed by pouring kerosene or engine oil at mosquito breeding places.
3. D.E.C. (Diethyl Carbamazin) must be taken but the following people should not take this medicine:
- Children under 2 years of age.
- pregnant women.
- Very ill person.
- Hospitalized person.
Filaria in hindi –
शायद आपने किसी ऐसे व्यक्ति को देखा होगा जिसका एक पैर अथवा दोनों पैर सामान्य से बहुत अधिक मोटे हों?
क्या आपने सोचा कि उसके पैर इतने मोटे क्यों है?
ऐसा कृमि द्वारा होने वाले संक्रामक रोग फाइलेरिया के कारण होता है।
इस रोग का संक्रमण क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है।
इस रोग के कृमि (वाउचेरिया बैंक्राप्टाई) जीवित तथा मृत दोनों अवस्थाओं में रोग उत्पन्न करते हैं।
जीवित अवस्था में ये कृमि लिम्फ वाहिनियों एवं ग्रंथियों में प्रवेश कर हानिकारक उपापचयी पदार्थ का स्त्राव करते हैं,
जिसके कारण लिम्फवाहिनी की कोशिकायें विभाजित होकर इनकी गुहा को बंदकर देती हैं, जिससे खुजली होती है।
धीरे-धीरे पांव मोटा हो जाता है और यह हाथी पाँव रोग कहलाता है।
फाइलेरिया के लक्षण (Symptoms of Filaria) –
1. रोगी को बुखार रहता है तथा खुजली होती है।
2. यकृत, प्लीहा, स्क्रोटम (अंडकोष), पैर आदि फूलकर रसौली बना लेते हैं।
3. पैर फूलकर सामान्य से अधिक मोटा हो जाता है अतः इसे एलिफेंटिआसिस (हाथी पाँव) या फीलपांव भी कहते हैं।
फाइलेरिया से बचाव (Prevention from Filaria) –
फाइलेरिया से बचने के लिये निम्न उपाय करना चाहिए –
1. मच्छरों से बचने के लिये मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए।
2. मच्छर उत्पन्न होने वाली जगहों पर मिट्टी का तेल या इंजन का तेल डालकर मच्छर के अण्डों, लार्वा तथा मच्छरों को नष्ट कर देना चाहिए।
3. डी.ई.सी. (डाइ इथाइल कार्बामाजीन) की खुराक अवश्य लें पर निम्नलिखित व्यक्ति यह दवा न लें-
-
- 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे।
- गर्भवती महिलाएँ
- अत्यंत बीमार व्यक्ति।
- अस्पताल में भर्ती व्यक्ति।
Beri beri symptoms and prevention
Rabies symptoms and prevention
Hepatitis b vaccine, symptoms and prevention
Scurvy disease , symptoms and prevention
Influenza virus , causes and controle
Diarrhoea Symptoms and prevention
Aids meaning , symptoms, prevention