फैक्स (Fax) किसे कहते हैं?

फैक्स (Fax)

फैक्स (Fax) शब्द Facsimile का संक्षिप्त रूप है जिसका अर्थ है ‘प्रतिरूप’ ।

 वह इलेक्ट्रॉनिक प्रक्रिया है , जिसके द्वारा किसी दस्तावेज (चित्र, अक्षर, नक्शे आदि) को उसी रूप में एक स्थान से दूसरे स्थान तक सम्प्रेषित किया जाता है।

फैक्स (Fax) की कार्यविधि :-

 

सर्वप्रथम प्रेषक अभिग्राही सिरे के फैक्स मशीन के फोन नम्बर पर डायल करता है।

इस स्थिति में प्रेषी सिरे का फैक्स मशीन सम्प्रेषण विधा में तथा अभिग्राही सिरे का फैक्स मशीन अभिग्रहण विधा में आ जाता है

तथा इस सिरे का प्रिंटर आने वाले सिग्नल को प्रिंट करने के लिए सक्रिय हो जाता है।

अब मानलो किसी प्रिंटेड सामग्री को एक स्थान से दूसरे स्थान तक सम्प्रेषित किया जाना है।

इसके लिए प्रिंटेड सामग्री को सर्वप्रथम फैक्स मशीन में डाला जाता है ,

जिससे स्केनिंग द्वारा तीव्रता के अनुरूप विद्युत पल्स प्राप्त होते हैं ,जिसे डिजिटल सिग्नल में (अब इसे मॉडेम में ) भेजा जाता है

जहाँ डिजिटल सिग्नल एनालॉग सिग्नल में परिवर्तित होते हैं तथा वाहक तरंगों के साथ इनका मॉडुलन हो जाता है।

इस प्रकार प्राप्त मॉडुलित तरंगों को टेलीफोन केबल की सहायता से अभिग्रहण के लिए सम्प्रेषित कर दिया जाता है।

अभिग्राही प्रेषित्र से भेजे गये सिग्नल को मॉडेम द्वारा ग्रहण करता है , जिसे प्रवर्धित कर विमॉडुलित कर देता है ,

जिससे एनालॉग सिग्नल प्राप्त होते हैं , इन्हें फैक्स अभिग्राही पुनः डिजिटल सिग्नल में परिवर्तित करता है

तथा टेलीविजन की भॉँति उसी प्रिंटेड सामग्री का फोटोग्राफ हमें प्राप्त हो जाता है जिसे प्रेषित्र द्वारा भेजा गया है।

फैक्स (Fax) की कार्यविधि

फैक्स की मुख्य विशेषता इसकी गति (speed) और कम लागत है।

टेलीविजन से भिन्नता :-

यद्यपि फैक्स मशीन से सभी पत्र , फोटोग्राफ , ड्राइंग आदि सूचनाओं का सम्प्रेषण किया जा सकता है , किन्तु यह टेलीविजन से भिन्न है ,

क्योंकि इसमें आवाज का सम्प्रेषण नहीं होता तथा गतिशील चित्रण भी नहीं किया जा सकता केवल उसका स्थिर फोटोग्राफ प्राप्त होता है।

अतः हम यह कह सकते हैं कि यह एक दूरस्थ फोटोकॉपी मशीन हैं ,

जिससे अपने पास के किसी भी प्रकार के प्रिंटेड सामग्री का फोटोग्राफ वांछित दूरस्थ स्थान पर प्राप्त करते हैं।

फैक्स (Fax) मशीन में स्थिर और गतिशील प्रकाश स्त्रोत :-

फैक्स मशीन सामान्यतः फोटो कापी मशीन की तरह ही कार्य करता है।

यह दो प्रकार का होता है –

प्रथम प्रकार के मशीन में दस्तावेज (प्रिंटेड सामग्री) को गतिशील प्लेट के ऊपर रखा जाता है और प्रकाश स्त्रोत स्थिर होता है।

गतिशील प्रिंटेड सामग्री

तथा दूसरे प्रकार के फैक्स मशीन में प्रिंटेड सामग्री से परावर्तित प्रकाश को फोटो सेल पर आपतित किया जाता है ,

गतिशील प्रकाश स्त्रोत

जिसे फोटो सेल विद्युत सिग्नल पल्स में परिवर्तित कर देता है।

विस्थापन विधि द्वारा उत्तल लेंस की फोकस दूरी ज्ञात करना

स्पेक्ट्रोमीटर या वर्णक्रममापी किसे कहते हैं ?

ट्रान्जिस्टर के उभयनिष्ठ आधार(CB) विधा में अभिलाक्षणिक

थॉमसन द्वारा e/m का निर्धारण :-

संचार तंत्र किसे कहते हैं ?

educationallof
Author: educationallof

error: Content is protected !!